संदीप घोष को जमानत मिलने से जूनियर डॉक्टर हुए हताश
आरजी कर मामला. सर्विस डॉक्टर्स फोरम आज सीबीआइ दफ्तर का करेगा घेराव
आरजी कर मामला. सर्विस डॉक्टर्स फोरम आज सीबीआइ दफ्तर का करेगा घेराव
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के तत्कालीन ऑफिसर इंचार्ज (ओसी) अभिजीत मंडल को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. इनके जमानत से आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन कर रहे वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के सदस्य निराश हैं. हालांकि निराशा के बावजूद उन्होंने अपने आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की है. सर्विस डॉक्टर फोरम की ओर से शनिवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स का घेराव किया जायेगा. शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर्स फोरम की ओर से आरजी कर मेडिकल कॉलेज में संवाददाता सम्मेलन किया गया. इस दौरान डॉ अनिकेत महतो ने कहा कि सीबीआइ पूरे मामले की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में भी आरजी कर मामले की सुनवाई चल रही है, पर 90 दिन बाद भी सीबीआइ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी, इसलिए संदीप घोष और अभिजीत मंडल को जमानत मिली है. उन्होंने कहा हम इसे जांच की विफलता मान रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी सीबीआइ को लेनी होगी. उन्होंने यह पूछा कि सीबीआइ दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोप पत्र क्यों नहीं दे सकी है, उन्हें जवाब देना होगा.
सीबीआइ ने आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है. उन्होंने कहा कि नागरिक समाज की ओर से एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. कोर्ट के इस फैसले के बाद जूनियर डॉक्टरों ने जीबी की बैठक की. वे शनिवार तक अगले कदम की जानकारी देंगे. जूनियर डॉक्टर असफाकुल्लाह नैया ने भी सीबीआइ की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा- केवल हमें ही नहीं, अभया दीदी (पीड़िता) , उनके माता-पिता और नागरिक समाज को विफलता के लिए जवाब देना होगा. सीबीआइ की ढिलाई का हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इस साल आठ अगस्त को नाइट शिफ्ट में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. अगले दिन शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था. इस घटना की जांच सबसे पहले कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलंटियर संजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है