जूनियर डॉक्टरों ने फिर खोला ”अभया” क्लिनिक

राज्य भर में 30 जगहों पर खोले गये क्लिनिक में हुआ मरीजों का इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:43 PM

राज्य भर में 30 जगहों पर खोले गये क्लिनिक में हुआ मरीजों का इलाज कोलकाता. महानगर समेत आसपास के 30 स्थानों पर रविवार को फिर से वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट द्वारा ”अभया””क्लिनिक चलाया गया. कोलकाता में मौलाली क्राॅसिंग, धर्मतला बस स्टैंड, बीबी गांगुली स्ट्रीट, कॉलेज स्क्वायर, सियालदह मेट्रो, जादवपुर 8बी बस स्टैंड, बेलगछिया, डनलप, दक्षिण 24 परगना जिले के सुभाषग्राम बारुईपुर, हावड़ा के पांचला, उत्तर 24 परगना के विधाननगर व बारासात समेत कुल 30 जगहों में पीड़िता की याद में ””””अभया”””” क्लिनिक खोले गये थे. इस क्लिनिक में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से बताया गया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने तीन शिविर-कुंभारटोली, घोष बागान और डनलप में मरीजों का इलाज किया. सियालदह मेट्रो स्टेशन के पास डेंटल क्लिनिक खोला गया था. सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों का इलाज किया गया. साथ प्रेस्क्रिप्शन पर ””””आरजी कर के लिए न्याय चाहिए, अपराधियों का विनाश हो लिखा हुआ था. क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की रक्तचाप मापी गयी इसके साथ ही एक्स-रे किया गया और मुफ्त दवाएं दी गयी. गौरतलब कि नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर पिछले एक महीने से हड़ताल पर हैं. ऐसे में जूनियर डॉक्टर मरीजों की सहूलियत के लिए टेलीमेडिसिन सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं. वहीं, पिछले सप्ताह रविवार को भी उक्त क्लिनिक खोला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version