स्वास्थ्य विभाग के सामने जारी है जूनियर डॉक्टरों का धरना

स्वास्थ्य सचिव समेत कई अन्य आला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पद से हटाये जाने की मांग पर जूनियर डॉक्टर पिछले 65 घंटे से सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से 100 मीटर दूर धरने पर बैठे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:04 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का नौ अगस्त से धरना जारी है. इस बीच स्वास्थ्य सचिव समेत कई अन्य आला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पद से हटाये जाने की मांग पर जूनियर डॉक्टर पिछले 65 घंटे से सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से 100 मीटर दूर धरने पर बैठे हुए हैं. जूनियर डॉक्टरों की प्रमुख मांगें : कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत गोयल और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम समेत तीन स्वास्थ्य अधिकारियों के इस्तीफे की मांग प्रमुख है. इन मांगों पर जूनियर डॉक्टर मंगलवार दोपहर से स्वास्थ्य भवन के सामने सड़क पर हैं. इस बीच सरकार की ओर से उन्हें दो बार मेल भेज कर बैठक करने के लिए प्रस्ताव दिया गया था. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक होनेवाली थी, पर बैठक नहीं हुई.

खोला अभया क्लिनिक

जूनियर डॉक्टरों के धरना स्थल पर आम लोग भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब धरना स्थल पर जूनियर डॉक्टर आम लोगों का इलाज भी करेंगे और नि:शुल्क दवा भी दी जायेगी. जूनियर डॉक्टरों के संगठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट की ओर से यह निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version