जूनियर डॉक्टरों ने निकाला महाजुलूस वरिष्ठ चिकित्सक भी रैली में हुए शामिल

आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में 10 सूत्री मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों के आठ प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:50 AM
an image

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में 10 सूत्री मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों के आठ प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर हैं. इस भूख हड़ताल के समर्थन में मंगलवार शाम जूनियर डॉक्टर फ्रंट की ओर से रैली निकाली गयी. रैली के लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद भी रैली निकली. इस रैली में सीनियर डॉक्टरों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी जुड़े थे. मंगलवार को पंचमी के दिन जूनियर डॉक्टरों को कॉलेज स्क्वायर से धर्मतला डोरिना क्रॉसिंग तक रैली निकालनी थी. पर पुलिस ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी. वहीं, इस रूट में संतोष मित्रा स्क्वायर व कॉलेज स्क्वायर की दो प्रसिद्ध पूजा पंडप हैं. ऐसे में इन दोनों पूजा मंडपों में जाने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जूनियर डॉक्टरों ने अपने इस महाजुलूस के रूट में बदलाव किया. दोनों मंडपों में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उमड़ रहे हैं, इसलिए रूट में बदलाव किया गया. ऐसे में जुलूस को कॉलेज स्क्वायर के बजाय कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के छह नंबर गेट से निकाला गया. जुलूस धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पहुंच कर समाप्त हुआ. उधर, चिकित्सकों की ओर से एक अन्य रैली एसएसकेएम (पीजी) से भी निकाली गयी. यह रैली भी डोरिना क्रॉसिंग स्थित धरनास्थल तक पहुंच कर समाप्त हुई. उधर, मेडिकल कॉलेज से निकाले गये महाजुलूस में शामिल हुए प्रो डॉ मानस गुमटा ने कहा : आरजी कर के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. वे सभी संवेदनशील हैं. उनमें से कोई भी यह कदम नहीं उठाना चाहता था. लेकिन, राज्य सरकार की निष्क्रियता ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की 10 सूत्री मांगें पूरी नहीं हुईं, तो अन्य मेडिकल कॉलेज के बाकी सीनियर डॉक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. पर मुझे उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version