संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने महालया पर बुधवार को कॉलेज स्क्वायर से धर्मतला तक विशाल जुलूस निकाला. बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले निकली रैली में चिकित्सकों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में न्याय की मांग कर रहे थे. इस गैर-राजनीतिक रैली में भाग लेने वाले लोग राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों वाली तख्तियां लेकर आये और न्याय की मांग करते हुए नारे लगाये. एक प्रदर्शनकारी ने कहा: हम पूजा या उत्सव के मूड में नहीं हैं. जब तक हमारी बहन (पीड़िता) को न्याय नहीं मिल जाता, हम सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. न्याय मिलने तक हमारा आंदोलन नहीं रुकेगा.प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो ने कहा: आज हमारे विरोध का 52वां दिन है और हम अभी भी हमलों का सामना कर रहे हैं. मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है