जूनियर डॉक्टरों ने निकाली न्याय यात्रा 21 किमी पैदल चले, मिला लोगों का साथ

जुलूस में शामिल लोग करीब 21 किलोमीटर तक पैदल चले.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 1:33 AM
an image

कोलकाता. जूनियर डॉक्टर फ्रंट के आह्वान पर शनिवार को न्याय यात्रा निकाली गयी. अपराह्न करीब दो बजे आरजी कर कांड की पीड़िता के निवास स्थान सोदपुर से निकली यह न्याय यात्रा रात 10.30 बजे धर्मतला स्थित डोरिना क्रॉसिंग पहुंची. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों ने यहां एक सभा भी की. जुलूस में शामिल लोग करीब 21 किलोमीटर तक पैदल चले. इस महाजुलूस में पीड़िता के माता- पिता सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. बता दें कि डोरिना क्रॉसिंग पर जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन चल रहा है. न्याय यात्रा में शामिल लोगों ने महिला चिकित्सक के लिए इंसाफ की मांग करते हुए नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version