जूनियर डॉक्टरों ने जगह जगह निकाली मशाल रैली

आरजी कर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार को कोलकाता के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से मशाल जुलूस निकाले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:51 AM

संवाददाता, कोलकाता आरजी कर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार को कोलकाता के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से मशाल जुलूस निकाले गये. आरजी कर की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जूनियर डॉक्टरों की इन मशाल रैलियों में वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ आम लोग भी शामिल हुए. रैली एसएसकेएम (पीजी), कोलकाता मेडिकल कॉलेज, कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड सागर दत्त हॉस्पिटल से निकाली गयी. रविवार शाम छह बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल से श्यामबाजार क्रॉसिंग तक रैली निकाली. इसी समय कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, एनआरएस मेडिकल कॉलेज और एसएसकेएम (पीजी) से जूनियर डॉक्टरों ने मशाल रैली निकाली, जो धर्मतला तक गयी. यहां पहुंचने पर जूनियर डॉक्टरों ने मानव बंधन किया. वहीं, सागर दत्ता अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने शाम छह बजे मशाल रैली निकाली जो डनलप पहुंच कर समाप्त हुई. उधर, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की रैली पार्क सर्कस के सेवेन प्वाइंट क्रॉसिंग तक गयी. उधर, आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों के नेता डॉ देवाशीष हल्दार ने बताया कि पूर्व घोषणा के तहत न्याय की मांग पर रविवार शाम मशाल रैलियां निकाली गयीं. हम पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को मजबूत किये जाने की मांग भी प्रमुख है. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों से त्योहार में शामिल होने से मना नहीं कर रहे हैं. पर त्योहार के बीच आंदोलन को जारी रखना होगा. ताकि, पीड़िता को न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version