आरजी कर के जूनियर डॉक्टरों ने 200 से अधिक मरीजों का किया इलाज
42 दिनों की हड़ताल के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट चुके हैं, पर आंशिक रूप से उनकी हड़ताल अब भी जारी है
42 दिनों की हड़ताल के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट चुके हैं, पर आंशिक रूप से उनकी हड़ताल अब भी जारी है कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर 42 दिनों की हड़ताल के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौट चुके हैं, पर उनका आंशिक रुप से हड़ताल अब भी जारी है. काम पर लौटते ही जूनियर डॉक्टर अपने पुराने लय में दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार काम पर लौटते ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को इमरजेंसी विभाग में 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया. इस दिन आरजी कर के ट्राॅमा केयर के इमरजेंसी विभाग के ओटी में जूनियर डॉक्टरों के नेता डॉ अनिकेत महतो के नेतृत्व में डॉ लहरी सरकार और रक्तिम मजूमदार को सर्जरी करते देखा गया. इस दिन जूनियर डॉक्टरों के नेता डॉ किंजल नंदा को भी काम करते देखा गया. रविवार को आरजी कर के आपातकालीन विभाग में कई मरीज आये थे. आरजी कर के ओटी में शनिवार को हर्निया और अपेंडिक्स की भी सर्जरी की. शनिवार शाम चार बजे हर्निया के ऑपरेशन के दौरान डॉ अनिकेत अपने सहयोगी जूनियर डॉक्टर लहरी सरकार और रक्तिम मजूमदार के साथ सर्जरी की. डॉ अनिकेत महतो एनेस्थेसियोलॉजी में एमडी कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपातकालीन विभाग में 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. कोलकाता के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में मरीज की भीड़ देखी गयी. कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की भी तस्वीर अन्य दिनों की तुलना में अलग दिखी. अस्पताल के आपातकालीन विभाग में 300 से अधिक मरीज पहुंचे थे. इस संबंध में डॉ अनिकेत महतो ने बताया कि हम काम पर लौट आये हैं, लेकिन हमारी मांगों को लेकर आंदोलन इसी गति से जारी रहेगा. साथ ही आंशिक हड़ताल भी जारी रहेगी. साथ ही हम डॉक्टरों का पहला काम मरीजों का इलाज भी करना है. इसलिए हम काम पर लौटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है