18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महालया के दिन महाजुलूस निकालेंगे जूनियर डॉक्टर

आरजी कर कांड को लेकर जूनियर डॉक्टर दुर्गापूजा के दौरान भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

धर्मतला में विशाल जनसभा की घोषणा

आरजी कर में पीड़िता की मूर्ति की होगी स्थापना

50 दिन बाद भी पीड़िता को नहीं मिला न्याय

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर कांड को लेकर जूनियर डॉक्टर दुर्गापूजा के दौरान भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट की ओर से एक बार फिर इस आंदोलन को तीव्र किये जाने की घोषणा की गयी है. शुक्रवार को एसएसकेएम रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से पीजी अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित सभा में वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था, जहां आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के नेता डॉ देवाशीष हाल्दार ने बताया कि आरजी कर में ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म व हत्या की शिकार पीड़िता जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग पर हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस घटना के हुए 50 दिन हो चुके हैं. इसके बाद भी अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिली है. ऐसे में महालया यानी दो अक्तूबर को जूनियर डॉक्टरों की उक्त संगठन की ओर से महा जुलूस निकाला जायेगा. इसी दिन दोपहर एक बजे धर्मतला में विशाल जनसभा की जायेगी. डॉ हाल्दर ने सीनियर डॉक्टरों के साथ आम लोगों से भी इस रैली व जनसभा में जुड़ने की अपील की.

वहीं, 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले 29 को राज्य भर में शाम के छह बजे न्याय की मांग पर मुखर होंगे. जूनियर डॉक्टरों ने इस राज्य वासियों से न्याय की मांग के लिए आवाज बुलंद करेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने राज्य स्तर पर आम लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी त्योहार वाली मानसिकता नहीं है. इस सीजन में भी वे न्याय की मांग को लेकर मुखर रहेंगे. 29 सितंबर के कार्यक्रम को नाम दिया गया है, ””पड़ोस में साथ रहना, विरोध में नहीं जश्न में””. जूनियर डॉक्टरों ने इस दिन आम लोगों से भी उनके आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है. वहीं, महालया से पहले एक अक्तूबर को जूनियर डॉक्टर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक सड़क पर उतरने की योजना बना रहे हैं. महा अष्टमी के दिन भी जूनियर डॉक्टर्स पूरी रात सड़क पर गुजार सकते हैं. हालांकि, जूनियर डॉक्टर देबाशीष हाल्दार ने शुक्रवार को बताया कि, भविष्य के योजनाओं की घोषणा बाज में विस्तार से किया जायेगा. देबाशीष ने बताया कि त्योहार के लिए कोई मानसिक तैयारी नहीं होती. पूजा आ रही है. हम किसी को भी त्योहार से दूर रहने के लिए नहीं कह सकते. लेकिन हम जूनियर डॉक्टर त्योहार के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं.

बता दें कि आरजी कर की घटना को लेकर देवीपक्ष के आरंभ से पहले ही जूनियर डॉक्टर एक बार फिर अपने आंदोलन को तीव्र करने जा रहे हैं. पीजी अस्पताल में आयोजित सभा में उपस्थित आंदोलनकारी चिकित्सकों के नेता डॉ अनिकेत महतो ने बताया कि महालया के दिन ही शाम को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ””अभया”” की सांकेतिक मूर्ति की स्थापना की जायेगी. इसी दिन राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में मूर्ति स्थापना के साथ ही विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें