फिर सड़क पर उतरेंगे जूनियर डॉक्टर

ऐसे में वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट एक बार फिर सड़क पर उतने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:40 AM
an image

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला चिकित्सक से साथ हुए दुष्कर्म बाद हत्या की घटना को हुए तीन महीने हो चुके हैं, पर अब तक इस रेप व हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं है. ऐसे में वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर फ्रंट एक बार फिर सड़क पर उतने की घोषणा की है. संगठन की ओर से बताया कि गया कि 19 नवंबर को इस घटना के हुए 100 दिन पूरे हो जायेंगे, पर अब तक आंदोलनकारी चिकित्सकों को न्याय नहीं मिला है. इसलिए 100 दिन पूरा होने से पूर्व 17 नवंबर को ””रात जागो”” अभियान की घोषणा की गयी है. इस दिन रात में आरजी कर मेडिकल कॉलेज से श्याम बाजार क्राॅसिंग तक रैली निकाली जायेगी. ज्ञात हो कि नौ अगस्त को आरजी कर में महिला चिकित्सक का शव बरामद हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version