पूर्व खाद्य मंत्री बजट सत्र में हो सकते हैं शामिल
कोलकाता. राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक मंगलवार को फिर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने स्पीकर बिमान बनर्जी से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. बकाया बेतन पाने के लिए पूर्व मंत्री ने जरूरी कागजात भी जमा कराये. इससे पहले सोमवार को पूर्व खाद्य व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा पहुंचने के बाद श्री मल्लिक ने विधानसभा के बरामदे में खड़े होकर संदेशखाली के विधायक सुकुमार महतो से भी कुछ देर तक बात की. संदेशखाली की घटना के दौरान ज्योतिप्रिय मल्लिक जेल में थे. ऐसे में सूत्रों के अनुसार ज्योतिप्रिय ने विधायक से संदेशखाली में उस समय की घटनाओं की जानकारी ली. विधानसभा का बजट सत्र 10 से 12 फरवरी के बीच शुरू होने की संभावना है. ऐसे में सूत्रों के अनुसार राज्य के पूर्व खाद्य एवं वन मंत्री इस बजट सत्र में हिस्सा ले सकते हैं. मंगलवार को विधानसभा में स्पीकर से मुलाकात के बाद वह राज्य सरकार सरकार के मुख्य सचेतक निर्मल घोष के कक्ष में गये. पूर्व खाद्य मंत्री कुछ समय के लिए वहां रुके थे. वह निर्मल घोष के चेंबर में बैठक कर कुछ देर के लिए बैठ रहे. इसके दौरान उन्होंने चाय भी पी. हालांकि निर्मल शारीरिक अस्वस्थता के कारण आज विधानसभा में नहीं आये थे. ज्ञात हो कि, इससे पहले पूर्व मंत्री सोमवार को विधानसभा पहुंचे थे. इस दिन वह दोपहर 12.40 बजे से 2.30 बजे तक विधानसभा में थे. प्रेसिडेंसी जेल से जरूरी कागजात को प्राप्त करने के बाद उन्होंने उसे मंगलवार को विधानसभा में जमा करवाया. सूत्रों के अनुसार, फिलहाल ज्योतिप्रिय की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके रक्त में मधुमेह का स्तर बढ़ा हुआ है. वह शारीरिक रूप से कमजोर भी हैं. उन्हें पिछले सप्ताह ही कोर्ट से जमानत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है