संवाददाता, कोलकाता
राशन घोटाले में गिरफ्तार राज्य पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल जेल में हैं. इसके बावजूद वह एसेंशियल कमोडिटीज सप्लाई कॉर्पोरेशन (एसीएससी) के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. यह सच्चाई सामने आने के बाद खाद्य विभाग में विरोध के स्वर उठने लगे हैं.
बता दें कि विगत साल गत 27 अक्तूबर को राशन घोटाले में इडी ने ज्योतिप्रिय मल्लिक को उनके सॉल्टलेक स्थित आवास से गिरफ्तार किया था. फरवरी 2024 में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया. इसके बाद भी वह खाद्य विभाग के अधीन आवश्यक खाद्य निगम के अध्यक्ष पद पर कैसे बने रहे, इस पर सवाल उठ रहा है. खाद्य निगम की वेबसाइट पर अब भी ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम अध्यक्ष के रूप में दर्ज है. विभाग के कई अधिकारी इस पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से बच रहे हैं. 2011 में ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्योतिप्रिय मल्लिक को खाद्य मंत्री बनाया गया था.
इधर, ज्योतिप्रिय मल्लिक को हाल ही में सांस से संबंधित समस्या के कारण अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के बाद उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया है. इस बीच, उनके परिवार ने उनकी जमानत के लिए कानूनी प्रयास तेज कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है