राशन घोटाले के ‘किंग मेकर’ हैं पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय : इडी
इडी की ओर से पूर्व मंत्री को जमानत देने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि गया कि मामले की जांच में ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि वह घोटाले के ‘किंगपिन’ हैं.
कोलकाता. राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में ‘किंगपिन’ ही नहीं, बल्कि ‘किंग मेकर’ भी हैं. बुधवार को विचार भवन स्थित स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट में मल्लिक की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इडी की ओर से पूर्व मंत्री को जमानत देने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि गया कि मामले की जांच में ऐसे तथ्य मिले हैं, जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि वह घोटाले के ‘किंगपिन’ हैं. यदि उन्हें जमानत मिलता है, तो वह जांच प्रभावित कर सकते हैं. इसके बाद न्यायाधीश ने पूछा कि मल्लिक अभी मंत्री नहीं है. कोई वरिष्ठ पद पर नहीं हैं. ऐसे में वह जांच को कैसे प्रभावित कर सकते हैं. इसके बाद ही इडी के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि कोई ‘किंगपिन’ होता है, तो कोई ‘किंग मेकर’. मल्लिक ‘किंग मेकर’ भी हैं. ऐसे में उन्हें जमानत दिये जाने पर वह अपने प्रभावशाली होने का लाभ ले सकते हैं.
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फिलहाल मल्लिक की जमानत पर कोई फैसला नहीं सुनाया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 दिसंबर मुकर्रर कर दी. यानी उन्हें फिलहाल अभी न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है