24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद ज्योतिप्रिय मल्लिक गंभीर रूप से बीमार

राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के प्रेसिडेंसी जेल में रहने के दौरान वह अचानक बीमार पड़ गये हैं.

संवाददाता, कोलकाता

राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के प्रेसिडेंसी जेल में रहने के दौरान वह अचानक बीमार पड़ गये हैं. जेल सूत्र बताते हैं कि उनकी नाक और मुंह से खून निकलने लगा. उन्हें तुरंत बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि उनकी शारीरिक स्थिति काफी नाजुक थी. फिलहाल ज्योतिप्रिय मल्लिक की हालत स्थिर बनी हुई है.

अदालत सूत्र बताते हैं कि राशन भ्रष्टाचार मामले की गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत में जेल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि ज्योतिप्रिय को प्रेसीडेंसी सेंट्रल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्हें राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने इस बात की जानकारी पाकर नाराजगी जतायी है. आरोप लगाया गया कि उनके अस्पताल में भर्ती होने के बारे में इडी को पहले से जानकारी नहीं दी गयी थी.

इडी ने अदालत से कहा कि उन्होंने ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था, उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिये थी. इधर, गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री की जमानत के लिए उनके वकील ने गुरुवार को कोर्ट से गुहार लगायी. लेकिन इडी ने इस पर आपत्ति जतायी. जांच एजेंसी की ओर से लिखित जवाब भी दिया गया है. ज्योतिप्रिय के वकील ने इडी का जवाब पढ़ने के लिए कोर्ट से कुछ वक्त मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी.

राशन भ्रष्टाचार मामले में इडी ने किया है गिरफ्तार

गौरतलब है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल अक्तूबर में इडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद से कई शारीरिक समस्याएं सामने आयी हैं. उनकी शारीरिक बीमारी का हवाला देते हुए पहले भी कई बार जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें