जेल से बेल के बाद पहली बार अपने विस क्षेत्र पहुंचे ज्योतिप्रिय
ज्योतिप्रिय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह इलाके में लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करेंगे.
बारासात. राशन घोटाले में जेल से जमानत मिलने के बाद रविवार को पहली बार राज्य के पूर्व मंत्री व हाबरा के विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. वह एक किलो मीटर तक पैदल चलकर नगरपालिका भवन पहुंचे. वह करीब 14 माह तक जेल में रहे. जमानत के बाद शारीरिक अस्वस्थता के कारण हाबरा नहीं आ पा रहे थे. रविवार को वह हाबरा स्थित पार्टी कार्यालय गये. कार्यकर्ताओं से मिले. फिर हाबरा रेल गेट नंबर दो से जेसोर रोड होते हुए हाबरा नगरपालिका पहुंचे. वहां पार्षदों के साथ बैठक भी की. दिनभर कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुए. ज्योतिप्रिय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह इलाके में लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करेंगे. हाबरा का विकास ही उनका प्रथम लक्ष्य है. बताया जा रहा है कि उन्हें विधानसभा में विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. आगामी बजट सत्र में वह मंत्रियों के लिए आरक्षित ट्रेजरी बेंच के बगल वाली महत्वपूर्ण सीट पर बैठने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है