कोर्ट में पेशी से पूर्व कालीघाटेर काकू के सीने में होने लगा दर्द

सुजय को मंगलवार को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन इसके पहले ही उसने सीने में दर्द की शिकायत की और अदालत में हाजिर होने में असमर्थता जतायी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:30 AM
an image

अदालत ने 28 नवंबर को सशरीर हाजिर होने का दिया निर्देश

संवाददाता, कोलकाताशिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) न्यायिक हिरासत की अवधि काट रहे सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू को हिरासत में लेना चाहता है. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से यहां स्पेशल सीबीआइ कोर्ट में सुजय के प्रोडक्शन वारंट का आवेदन भी मंजूर हो चुका है. इस बाबत सुजय को मंगलवार को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन इसके पहले ही उसने सीने में दर्द की शिकायत की और अदालत में हाजिर होने में असमर्थता जतायी. इसके बाद प्रेसीडेंसी संशोधनागार की ओर से अदालत को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद अदालत ने सुजय को 28 नवंबर को सशरीर कोर्ट में हाजिर कराने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि केंद्रीय जांच एजेंसी सुजय कृष्ण को हिरासत में लेना चाहती है. ऐसे में उसकी अदालत में वर्चुअल माध्यम के जरिये नहीं, बल्कि सशरीर उपस्थिति जरूरी है. इसके बाद अदालत ने सुजय को अदालत में हाजिर होने से निर्देश दिया. न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान सुजय कृष्ण भद्र ज्यादातर अस्वस्थ ही रहा है. उसकी बाइपास सर्जरी भी हुई थी. अब अगर सीबीआइ उसे हिरासत में लेती है, तो एक तरह से उसकी मुसीबतें और बढ़ेंगी. सुजय को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसने लंबा समय एसएसकेएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में बिताया. बाद में उसे संशोधनागार लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version