प्रतिनिधि, हुगली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भीमराव आंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक बयान दिये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि न केवल अमित शाह नहीं, बल्कि भाजपा नेता पंडित नेहरू सहित देश के अन्य महान नेताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. रविवार को महेश जगन्नाथ मंदिर में आयोजित विश्व शांति यज्ञ के अवसर पर तृणमूल सांसद ने कहा कि तीन बार सत्ता में आने के बाद भाजपा नेता अहंकार में डूब गये हैं. उन्होंने भाजपा पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का भी आरोप लगाया. राज्य में घुसपैठ के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सवाल किया कि सीमा की सुरक्षा का जिम्मा किसका है?
सुबह मंगल आरती के बाद भगवान जगन्नाथ ने स्वर्ण मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन दिये. मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आये संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर नगर प्रमुख गिरीधारी साहा, संतोष कुमार सिंह, तियासा मुखर्जी सहित कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे. मंदिर के ट्रस्टी बोर्ड के सचिव पियाल अधिकारी ने बताया कि विश्व शांति के लिए आयोजित इस यज्ञ में भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की गयी कि पृथ्वी से सभी प्रकार की हिंसा, वैमनस्यता और दुखों का अंत हो और हर परिवार में शांति, सुख और समृद्धि का वास हो.
ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष असीम पंडित ने बताया कि हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है