कल्याण बनर्जी ने सीबीआइ पर निष्क्रियता का लगाया आरोप, उठाये सवाल

आरजी कर की घटना को लेकर चंडीतला में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के धरना कार्यक्रम में श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने सीबीआइ पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 1:17 AM

कहा- 17 दिन बीत जाने के बाद भी क्या कर रही है केंद्रीय जांच एजेंसी प्रतिनिधि, हुगली . आरजी कर की घटना को लेकर चंडीतला में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के धरना कार्यक्रम में श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने सीबीआइ पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि वारदात के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी सीबीआइ क्या कर रही है? यही कारण है कि हम धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि कोई और भी मामले में शामिल है या नहीं. जब सीबीआइ अन्य जगहों पर किसी केस की जांच करती है, तो वह प्रेस में आधिकारिक बयान जारी करती है या एक्स पर पोस्ट करती है. लेकिन इस मामले में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? इसका मतलब है कि केंद्रीय एजेंसी कोई काम नहीं कर रही है. हम न्याय चाहते हैं और वह भी जल्द. सीबीआइ की रफ्तार देखकर तो लगता है कि यह जांच दो-ढाई साल तक चलेगी. यह हमें स्वीकार्य नहीं है. तृणमूल सांसद ने आगे कहा कि 14 तारीख को महिलाओं द्वारा किये गये आंदोलन का वह सम्मान करते हैं. लेकिन अब इस आंदोलन को माकपा और भाजपा हाइजैक करने की कोशिश कर रही हैं. जन आंदोलन का मतलब होता है आम जनता का आंदोलन. यह राजनीतिक नहीं हो सकता है. हरिपाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरजी कर कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर हरिपाल डाक बंगला इलाके में धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर अरामबाग सांगठनिक जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और विधायक डॉ करबी मन्ना भी शामिल थीं. वहीं, वैद्यवाटी शहर तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर सेवड़ाफुली फाड़ी मोड़ से वैद्यवाटी जोड़ा शिवतला तक रैली निकाली गयी. इसमें श्रीरामपुर सांसद कल्याण बनर्जी, चांपदानी विधायक अरिंदम गुइन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version