कांथी : साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को वापस मिले 1.25 लाख रुपये

ठगे जाने का अहसास होने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत कांथी थाने में दर्ज करायी. पीड़ित व्यक्ति का नाम सौमेन साहू है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 1:56 AM
an image

हल्दिया. कांथी में साइबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति को पुलिस की तत्परता से करीब 1.25 लाख रुपये वापस मिले हैं. असल में शेयर मार्केट में निवेश कर भारी परिमाण में मुनाफा का झांसा देकर कांथी के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने करीब 2,75 लाख रुपयों की ठगी कर ली. ठगे जाने का अहसास होने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत कांथी थाने में दर्ज करायी. पीड़ित व्यक्ति का नाम सौमेन साहू है. जांच में पुलिस को पता चला कि साइबर ठगों के झांसे में आकर साहू ने जिस बैंक खाते में रुपये स्थानांतरित किये थे, उसके जरिये यह राशि अन्य कुछ बैंक खातों में भेजे गये थे. पुलिस ने उन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चेक के माध्यम से करीब 1.25 लाख रुपये पीड़ित को वापस लौटाया गया. पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के मंच व अन्य माध्यम से लोगों को लगातार सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं. हालांकि, उक्त मामलों से निबटने के लिए पुलिस अपने स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version