पूजा में दिमाग रखें कूल तुरंत करें कार्रवाई : सीपी
साथ ही कहीं भी कोई घटना होने पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को इसकी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
कोलकाता. दुर्गापूजा को लेकर महानगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा ने फोर्स को किसी भी घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने पूजा से पहले अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक वहां उन्होंने यह आदेश दिया. साथ ही कहीं भी कोई घटना होने पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उच्च अधिकारियों को इसकी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. बैठक में सीपी ने कहा : ड्यूटी के दौरान अगर पुलिसकर्मियों को सामने किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है, तो दिमाग ठंडा रखते हुए उससे निबटें. यदि कोई गैर कानूनी कार्य करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी होगी. बताया जा रहा है कि दुर्गापूजा के दौरान भी आरजी कर की घटना को लेकर विरोध जारी है. इस दिन बैठक में कहा गया कि अगर कहीं विरोध होता है, तो स्थिति से जल्द निबटा जाये. यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई परेशानी पैदा न हो. अस्पतालों में पूजा के दौरान कड़ी निगरानी रखें. पुलिस अधिकारियों को सभी मामलों में बॉडी कैमरे का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है