खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर ब्लाॅक के गुड़गुड़ीपाल थाना के चांदड़ा-पीड़ाकाटा मुख्य सड़क पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी.
मृतक का नाम विनय सिंह (27) बताया गया है. वह गड़बेता थाना के धवनी गांव का निवासी था. वह चांदड़ा से पीड़ाकाटा की ओर जा रहा था. पीड़ाकाटा की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल चालक को कुचल दिया. घटनास्थल ही चालक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है