बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के खड़दह थानांतर्गत सोदपुर के रासमणि मोड़ इलाके में सोमवार रात बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से सड़क पर गिरी महिला की एक लॉरी की चपेट में से मौत हो गयी. दमदम की निवासी महिला अपने बेटे के साथ रात में एक कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और महिला बाइक से गिर गयी और वहां से गुजर रही एक लॉरी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.भाटपाड़ा : करंट लगने से एक की मौत बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा थानांतर्गत कांकीनाड़ा टिना गोडाउन इलाके में सोमवार देर शाम करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसका नाम संजय चौधरी (38) था. गंभीर हालत में उसे भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है