युवक का अपहरण कर मांगे आठ लाख, पांच अरेस्ट

आरोपियों ने अपहृत की पत्नी से उसके पति की रिहाई के लिए आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:57 AM

कोलकाता. मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके से एक शख्स का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपहृत की पत्नी से उसके पति की रिहाई के लिए आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. घटना के संबंध में अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच के बाद पुलिस ने बेनियापुकुर इलाके से मोहम्मद अरमान, शेख फईम, शारिर अहमद, शेख कामरान और मोहम्मद शादाब नामक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से पुलिस ने अपहृत को बचा लिया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत 31 जनवरी को राजा राम मोहन सरणी से पांच युवकों ने एक शख्स का अपहरण किया था. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें सात फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version