महिला का अपहरण कर किया दुष्कर्म, हत्या की भी कोशिश

दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र में एक महिला का अपहरण कर उससे दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की कोशिश की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:41 AM

दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र में एक महिला का अपहरण कर उससे दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की कोशिश की गयी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को सरस्वती पूजा के दिन महिला को एक मैदान में दर्द से कराहते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

पीड़िता मगराहाट इलाके की निवासी बतायी जा रही है. उसका आरोप है कि उसके एक परिचित व्यक्ति शनिवार को उसका अपहरण कर लिया और उसे रात में एक मैदान में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया. फिर गला घोंट कर हत्या करने की कोशिश की. उसकी चीख सुनकर पकड़े जाने के डर से आरोपी फरार हो गया. उधर, सुबह कुछ ग्रामीणों ने महिला को मैदान में घायल अवस्था में देख जयनगर थाने को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल ले गयी. वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बारुईपुर सब डिवीजन अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version