विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चंडीतला से युवक का अपहरण
रात में सियारों के डर से अपहरणकर्ता भाग निकले. चंडीतला थाने की पुलिस ने अपहृत को बरामद किया.
रात को सियार के डर से भागे अपराधी हुगली. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चंडीतला के एक युवक का अपहरण कर लिया गया. उसे डनलप कारखाने के सुनसान इलाके में पेड़ से बांधकर पीटा गया, पीटने की लाइव वीडियो दिखाकर सात लाख की फिरौती मांगी गयी. रात में सियारों के डर से अपहरणकर्ता भाग निकले. चंडीतला थाने की पुलिस ने अपहृत को बरामद किया. आरोपियों की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार नवाबपुर के छिटपुकुर इलाके के नसीरुद्दीन मलिक का गुरुवार को अपहरण कर लिया गया था. नसीरुद्दीन के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे चंडीतला के भगवतीपुर निवासी सफाजुल मंडल, जो उसका परिचित है, उसने फोन कर कहा कि अरब में सोने के गहने बनाने की नौकरी मिल सकती है. सफाजुल ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास काम करना है, वह बैंडेल आया हुआ है, इसलिए नासिर को बाली से ट्रेन पकड़कर बैंडेल आने को कहा गया. करीब 12:30 बजे नासिर जब बैंडेल पहुंचा, तो वहां सफाजुल और एक अन्य व्यक्ति बाइक पर मिले. वे उसे बाइक पर बैठाकर डनलप कारखाने के सुनसान इलाके में ले गये. वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे. जंगल के बीच उसे पेड़ से बांध दिया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. वहां कुल छह अपराधी थे. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने नासिर के मुंबई में रहने वाले बेटे को वीडियो कॉल कर उसकी पिटाई का लाइव वीडियो दिखाया और दो लाख रुपये की मांग की. फिर उसकी पत्नी को फोन कर पांच लाख रुपये की मांग की. उसे रातभर यातना दी गयी. हालांकि रात करीब 10:30 बजे जब जंगल में सियारों की आवाजें गूंजने लगी, तो अपराधी डर गये और वे नसीरुद्दीन को बंधा छोड़कर भाग निकले. किसी तरह नसीरुद्दीन ने अपने बंधन खोले और वह स्थानीय लोगों तक पहुंचा. लोगों ने तुरंत चंडीतला थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पहले चुंचुड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक इलाज हुआ. फिर उसे चंडीतला लाया गया. चंडीतला थाने में उसकी शिकायत दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है