रूस से केमिकल लाकर मेरी हत्या की रची जा रही साजिश : अर्जुन
सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप
सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप कोलकाता. भाटपाड़ा नगरपालिका में वर्ष 2020 में हुई चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीआइडी के नोटिस पर गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद व नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अर्जुन सिंह सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे. यहां अधिकारियों से मिलने से पहले उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. अर्जुन सिंह ने संवाददाताओं से कहा : राज्य सरकार मुझे मारने की साजिश रच रही है. मुझे जहां तक खबर मिली है कि तस्करी कर रूस से घातक केमिकल लाया गया है. यह ऐसा केमिकल है, जिसे शख्स के आसपास छिड़काव करने से दो से तीन महीने में उसके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. उन्होंने पूछताछ के लिए बुलाने के नाम पर स्प्रे छिड़काव करने की आशंका जतायी. सीआइडी की ओर से 2020 के बाद अब बुलाने पर भी उठाया सवाल अर्जुन सिंह ने यह भी कहा कि वर्ष 2020 में धोखाधड़ी के एक मामले में बुलाने के बाद अब इतने दिनों बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसी से साजिश की आशंका प्रबल हो जाती है. अगर दो-तीन महीने बाद मुझे कुछ होता है, तो राज्य सरकार होगी जिम्मेदार भाजपा नेता ने यहां तक कहा कि अगर अगले दो से तीन महीने बाद उनके साथ कोई बड़ी घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी, क्योंकि राज्य सरकार उनकी हत्या की साजिश रच रही है. गौरतलब है कि धोखाधड़ी के मामले में सीआइडी के नोटिस पर गुरुवार सुबह 11.30 बजे अर्जुन सिंह सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन पहुंचे थे. वहां चार घंटे तक उनसे पूछताछ कर कई सवालों के जवाब मांगे गये. इधर, सीआइडी सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में मिले जवाब की जांच के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है