‘डाना’ को लेकर कोलकाता एयरपोर्ट अलर्ट

इसे देखते हुए तूफान को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:29 AM

सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही हुई उच्च स्तरीय बैठक, आज फिर होगी दूसरी मीटिंग

कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सभी संबंधित सरकारी एजेंसियां अलर्ट हैं. इस चक्रवात तूफान के प्रभाव से कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश व तेज तूफानी हवा में भारी नुकसान की आशंका का डर सताने लगा है. इसे देखते हुए तूफान को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस चक्रवाती तूफान को लेकर मंगलवार को ही एक उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलायी गयी. इस बैठक में विभिन्न एयरलाइंस, सीआइएसएफ समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को लेकर एक मीटिंग हुई.

कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. प्रभात रंजन बेउरिया ने बताया कि अभी तक विमान सेवा नाॅर्मल हैं. विमान बंदर को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मौसम विभाग के साथ पल-पल की अपडेट ली जा रही है.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, चक्रवात के कारण हवाई यातायात में कोई व्यवधान न हो, या खतरे से बचने के लिए क्या-क्या उपाय किये जायें, इन सब पर मीटिंग में गौर किया गया है. एयरपोर्ट पूरी तरह से सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. विमानों को उनके गंतव्य स्थलों तक कैसे ले जाया जायेगा, उन्हें कहां रखा जायेगा, चक्रवात आने से पहले क्या उड़ानें रद्द कर दी जायेंगी या डायवर्ट की जायेंगी, इन सभी विषयों पर बैठक में बातचीत हुई. इससे पहले अम्फन और रेमाल के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट पर असर देखा गया था. अम्फन में पार्किंग लॉट में खड़े कई विमान क्षतिग्रस्त हो गये थे. तेज हवा के कारण एयरपोर्ट के टॉली इधर से उधर न छिटक जायें, इसे लेकर भी सभी ट्रॉली को एयरपोर्ट के अंदर बांध कर रखने पर विचार किया जायेगा. यात्रियों के ट्रॉली व्यवहार पर रोक भी लगायी जा सकती है.

मालूम रहे कि गत मई माह में आये चक्रवात रेमाल के दौरान कोलकाता एयरपोर्ट ने 21 घंटे के लिए सारा ऑपरेशन पूरी तरह से बंद कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version