कोलकाता एयरपोर्ट के 100 साल हुए पूरे जल्द ही 100 शहरों से होगी कनेक्टिविटी
फिलहाल सालाना यात्रियों की क्षमता है 26 मिलियन
दो सालों में यात्रियों की क्षमता बढ़कर होगी 4.5 करोड़ : किंजरापु राममोहन नायडू फिलहाल सालाना यात्रियों की क्षमता है 26 मिलियन संवाददाता, कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि आने वाले दो सालों में कोलकाता एयरपोर्ट के यात्रियों की क्षमता बढ़कर सलाना 4.5 करोड़ हो जायेगी. इसके लिए हम नवंबर 2025 तक हवाई अड्डे पर एक नया टर्मिनल शुरू करने की योजना बना रहे हैं. कोलकाता एयरपोर्ट के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने कहा कि विगत 10 सालों में यात्रियों की संख्या और दैनिक विमानों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है. दैनिक विमानों की आवाजाही 264 से बढ़कर 400 हो गयी है. यात्री आवागमन भी बढ़ा है. वर्तमान में कोलकाता एयरपोर्ट से 49 अंतरराज्यीय एवं 15 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए हवाई कनेक्टिविटी है, जो आने वाले दो सालों में बढ़कर 100 शहरों से हो जायेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में 15 और एयरपोर्ट भारत में विकसित होंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट केवल कनेक्टिविटी के लिए ही नहीं है, बल्कि सेंटर फॉर इकोनामिक ग्रोथ के लिए भी महत्वपूर्ण है. केंद्रीय मंत्री ने राजा राममोहन राय से लेकर रवींद्र नाथ टैगोर के कथनों का उल्लेख करते हुए ऐतिहासिक शहर कोलकाता और कोलकाता एयरपोर्ट की सराहना की. उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को एविएशन क्षेत्र में लाने पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट 17 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्चा संयंत्र से युक्त वृहत्तम एयरपोर्ट तथा 1566.3 एकड़ में फैला 230000 वर्ग मी. में निर्मित आधुनिक टर्मिनल, बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ अत्याधुनिक डिजाइन का अद्भुत मिश्रण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए उसके तहत विकास मूलक काम किये जा रहे हैं. देश को डिजिटल इंडिया बनाने के क्रम में डिजी यात्रा के तहत एयरपोर्ट पर बल दिया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट से 40 लाख से अधिक यात्रियों ने अब तक डिजी यात्रा का लाभ उठाया है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के अलावा नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, लोकसभा सांसद व हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष सौगत रॉय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वूमलुनमंग वुअलनम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के चेयरमैन विपिन कुमार समेत एयरपोर्ट के अन्य पदाधिकारी समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने कोलकाता एयरपोर्ट के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक टिकट, एक सिक्का और स्मृति चिह्न जारी किया. साथ ही एक कॉफी टेबल बुक लॉन्च किया गया. इसके अलावा जेब के अनुकूल ‘उड़ान यात्री कैफे’ नाम से एक किफायती भोजनालय भी शुरू किया गया, जो देश में इस तरह की पहली पहल है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हवाई अड्डे पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ नाम से एक किफायती भोजनालय भी शुरू किया गया. मौके पर सांसद सौगत राय ने कहा है कि कोलकाता शहर यह जानता है कि कैसे अतिथियों का स्वागत किया जाता है. केंद्रीय मंत्री से उन्होंने कहा कि कोलकाता के लोग कोलकाता एयरपोर्ट को और उन्नत देखना चाहते हैं इसीलिए कोलकाता से और अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ाया जाये. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले 2300 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण हुआ. 100 साल पूर्ति के उपलक्ष्य में आगामी कई दिनों तक कार्यक्रम होंगे. मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री को भी लाया जाये, वह हमेशा से एयरपोर्ट की खोज खबर लेती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है