20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Airport : कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा विशालकाय एयरबस बेलुगा एक्सएल विमान

Kolkata Airport : कोलकाता हवाई अड्डे के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा गया है कि पहली बार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एयरबस ‘बेलुगा एक्सएल’ का स्वागत किया.

Kolkata Airport : कोलकाता हवाई अड्डे पर पहली बार सबसे बड़े एयरबस विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ का पानी की बौछारों के साथ शानदार स्वागत किया गया. ‘बेलुगा एक्सएल’, ‘बेलुगा एसटी’ का उन्नत और बड़ा संस्करण है तथा यह बेलुगा श्रृंखला का सबसे बड़ा विमान है.‘एयरबस’ की वेबसाइट के अनुसार, बेलुगा एक्सएल विमान की लंबाई 207 फुट, ऊंचाई 62 फुट है. इसके डैने 197 फुट लंबे तथा 10 इंच चौड़े हैं.वेबसाइट में कहा गया है, बेलुगा एक्सएल ने 2018 में अपनी पहली उड़ान भरी और नवंबर 2019 में यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) की उड़ान योग्यता प्राधिकरण से इसे ‘टाइप’ प्रमाणपत्र मिला.

जनवरी 2020 में पहली बार बेलुगा एक्सएल की सेवा हुई थी शुरु

इसके बाद जनवरी 2020 में पहली बार बेलुगा एक्सएल की सेवा शुरू हुई. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इससे पहले भी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘एसटी’ श्रृंखला के विमानों को उतारा गया था लेकिन मंगलवार रात पहली बार कोलकाता हवाई अड्डे पर ‘एक्सएल’ श्रृंखला के विमान को उतारा गया. कोलकाता हवाई अड्डे के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा गया है, पहली बार कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एयरबस ‘बेलुगा एक्सएल’ का स्वागत किया जो विमान के आवश्यक कलपुर्जों को लेकर जा रहा है.

क्या है ‘बेलुगा एक्सएल’

यह अपनी श्रृंखला का सबसे बड़ा विमान है. यह विमान कोलकाता में चालक दल को आराम देने और ईंधन भरने के लिए रूका है क्योंकि यह पूर्वी भारत का एकमात्र हवाई अड्डा है जो इस विमान की संचालन संबंधी सुविधाओं से सुसज्जित है. विमान में तीन पायलट और एक इंजीनियर हैं. प्रवक्ता ने कहा कि विमान ने ‘टूलूज एयरबस फैक्टरी’ से अपनी उड़ान शुरू की और विमान में इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरणों तथा कलपुर्जों को चीन के तियानजिन में स्थित एक अन्य इकाई में ले जा रहा है.

Also Read : Gaya News: रात में भी ट्रैफिक व्यवस्था रेगुलेट रखेगा प्रशासन, अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी सख्त कर्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें