Kolkata Airport : कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से शाम से उड़ानों का परिचालन बंद

Kolkata Airport : एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को मिलाकर रोजाना लगभग औसतन 400 विमानों का परिचालन होता है, जिससे करीब 55 से 60 हजार लोग औसतन यात्रा करते हैं.

By Shinki Singh | October 24, 2024 7:20 PM

Kolkata Airport : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और भुवनेश्वर एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन 15 और 16 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दरमियान कोलकाता एयरपोर्ट शाम छह बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक और भुवनेश्वर एयरपोर्ट शाम पांच बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद रहेगा. तूफान ‘डाना’ के कारण यात्रियों, एयरलाइन कर्मचारियों, नेविगेशनल सहायता और इंफास्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह कदम उठाया.

हर रोज 400 विमानों का होता है परिचालन

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को मिलाकर रोजाना लगभग औसतन 400 विमानों का परिचालन होता है, जिससे करीब 55 से 60 हजार लोग औसतन यात्रा करते हैं. वहीं भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं. 15 और 16 घंटे तक दोनों एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन बंद रहने से करीब कुल 300 फ्लाइट कैंसिल की गयी है, जिससे करीब 40 हजार से अधिक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Also Read : Mamata Banerjee : डाना चक्रवात पर ममता बनर्जी की पैनी नजर कहा,डरे नहीं रहे सतर्क

एयरलाइन्स ने जारी की एडवाइजरी

चक्रवात को देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में यात्रियों को कोलकाता और भुवनेश्वर से आने-जाने वाली उड़ानों में संभावित व्यवधान के बारे में चेतावनी दी है. एयरलाइन ने आग्रह किया है कि यात्री उनकी वेबसाइट की मदद से फ्लाइट्स की स्थिति के बारे में अपडेटेड रहें. एयरलाइनंस ने यात्रियों को हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़कों पर संभावित जलभराव के लिए पहले से तैयार रहने की सलाह दी है और टिकट कैंसिल होने की स्थित में रिफंड या वैकल्पिक बुकिंग की सुविधा भी दी है. इसके साथ ही एयर इंडिया ने भी एडवाइजरी जारी कर कोलकाता और भुवनेश्वर दोनों ही एयरपोर्ट से इन समय में आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द करते हुए यात्रियों से किसी भी मदद के लिए संपर्क केंद्र पर कॉल करने के लिए कहा गया है. एयरलाइन्स की ओर से रिफंड पॉलिसी या वैकल्पिक उड़ान की भी घोषणा की गयी है.

Also Read : Bengal Weather Update : डाना चक्रवात का बंगाल में दिख रहा असर, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

Next Article

Exit mobile version