13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Crime news : महज 10 हजार रुपये में तृणमूल पार्षद की हत्या की कोशिश

Kolkata Crime news : सेकेंड हुगली ब्रिज से गुजरने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज मिली, जिसके बाद कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने हुगली, हावड़ा, बर्दवान व अन्य जिलों की पुलिस की सतर्क किया.

Kolkata Crime news : कोलकाता नगर निगम के 108 नंबर वार्ड के पार्षद व तृणमूल कांग्रेस के नेता सुशांत घोष की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की घटना को लेकर सनसनीखेज बात सामने आयी है. इस घटना को महज 10 हजार रुपये के लिए अंजाम देने की कोशिश की गयी थी. मामले की जांच के तहत कोलकाता पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद इकबाल उर्फ गुलजार उर्फ अफरोज खान बताया गया है. उसपर घटना में अहम भूमिका निभाने का आरोप है.

इकबाल दूसरे राज्य में फरार होने की कर रहा था कोशिश

घटना के बाद इकबाल दूसरे राज्य में फरार होने की कोशिश कर रहा था. सेकेंड हुगली ब्रिज से गुजरने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज मिली, जिसके बाद कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने हुगली, हावड़ा, बर्दवान व अन्य जिलों की पुलिस की सतर्क किया. आरोपी दुर्गापुर एक्सप्रेस वे से बाइक से गुजर रहा था, तभी गलसी थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान वह पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया घटना का मूल साजिशकर्ता कौन है? सूत्रों की माने, तो एक व्यवसायी और उसके एक करीबी का नाम भी मामले में सामने आ रहा है, जो पंचाननग्राम इलाके के निवासी बताये जा रहे हैं. हालांकि, जांच के बाबत पुलिस की ओर से फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है.

Also Read : Kolkata Metro : डब्ल्यूबीपीएससी की परीक्षा कल, चलेंगी अतिरिक्त मेट्रो

आरोपियों को पुलिस हिरासत

गिरफ्तार सिंह व अहमद को शनिवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां सरकारी वकील ने एस घोषाल ने कहा कि इस मामले में और आरोपी हो सकते हैं, इसलिए पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ जरूरी है. अदालत में पीड़ित पार्षद के अधिवक्ताओं अभिषेक बंद्योपाध्याय और सुब्रत सरकार ने भी यही दलील रखी. आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपने मुवक्किलों की जमानत की याचिका की, लेकिन वह खारिज कर दी गयी और उन्हें को 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.

West Bengal : खुद झोपड़ी में रहती हैं प्रधान, पर दूसरों को दिला रहीं योजना का मकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें