Kolkata Dengue News : त्योहारी मौसम में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप

Kolkata Dengue News : 30 अक्टूबर तक दो जिलों में 1 हजार 100 से ज्यादा लोग मच्छर जनित बीमारी डेंगू के शिकार हो चुके हैं.

By Shinki Singh | November 5, 2024 6:50 PM

Kolkata Dengue News : पश्चिम बंगाल में त्योहारी मौसम में राज्य में तेजी से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर तक राज्य में 17 हजार 63 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस वक्त सबसे अधिक मामले मुर्शिदाबाद जिले से सामने आ रहे हैं. इस जिले में डेंगू से अब तक चार हजार 321 लोग डेंगू के शिकार बन चुके हैं.

डेंगू पीड़ितों के मामले में मालदा तीसरे नंबर पर

वहीं दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. इस जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 1 हजार 963 है. डेंगू पीड़ितों के मामले में मालदा तीसरे नंबर पर है, यहां पीड़ितों की संख्या 1 हजार 904 है. डेंगू संक्रमित जिलों में कोलकाता 7 वें स्थान पर है, यहां 831 लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता समेत राज्य भर में संक्रमितों की संख्या पिछली साल की तुलना में कम है, लेकिन पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : सुप्रीम कोर्ट में आज आरजी कर मामले की सुनवाई टली, कल आ सकता है फैसला

1 हजार लोग मच्छर जनित बीमारी डेंगू के हो चुके हैं शिकार

इस साल 30 अक्टूबर तक दो जिलों में 1 हजार 100 से ज्यादा लोग मच्छर जनित बीमारी डेंगू के शिकार हो चुके हैं. पश्चिम मिदनापुर और बांकुरा में पहले इस दर से डेंगू संक्रमण नहीं देखा गया था. इसलिए इन दो जिलों को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है.

Also Read : सात से 10 नवंबर तक चार दिन बंद रहेंगे बैंक

Next Article

Exit mobile version