Table of Contents
Kolkata Doctor Death Case: आरजी कर कांड में न्याय की मांग पर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान होगा. इसी मांग पर चार सितंबर, बुधवार को घर की लाइट बंद कर मोमबत्ती जला कर मानव बंधन का आह्वान पश्चिम बंग जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने किया है.
अभया क्लिनिक में जूनियर डॉक्टरों ने किया मरीज का इलाज
शनिवार के बाद रविवार को भी जूनियर डॉक्टरों ने अभया क्लिनिक में मरीजों का इलाज किया. कोलकाता में 6 जगहों पर अभया क्लिनिक खोले गये हैं. घटना को लेकर न्याय की मांग के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित करने व पुलिस आयुक्त को पद से हटाने की मांग भी जूनियर डॉक्टर कर रहे हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे डॉक्टर
जूनियर डॉक्टर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की मांग भी उठा रहे हैं. सोमवार को दोपहर 2 बजे कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से जुलूस निकालकर जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार जायेंगे. बुधवार को रात 9 से 10 बजे तक घर की लाइट बंद करके मोमबत्ती जलाकर मानव बंधन करेंगे. न्याय की मांग पर सभी से रात में लाइट बंद रखने का अनुरोध जूनियर डॉक्टरों ने किया है.
कोलकाता में 6 जगह खोले गए हैं अभया क्लिनिक
इस बीच, एस्प्लानेड क्रॉसिंग पर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अभया क्लिनिक में मरीजों की जांच की. इसी तरह रानूछाया मंच में एसएसकेएम के जूनियर डॉक्टर, नेशनल मेडिकल कॉलेज के दो नंबर गेट व नीलरतन सरकार अस्पताल के एक नंबर गेट पर भी जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. 8बी बस स्टैंड पर केपीसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर व बेहला फ्रेंड्स क्लब में इएसआइ अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया. यह सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला.