Kolkata Doctor Incident: महिला आयोग की टीम पहुंची आर जी कर मेडिकल अस्पताल, केस पर दी बड़ी जानकारी
कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी मामले में महिला आयोग की टीम आर जी कर मेडिकल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और इस केस से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है.
कोलकाता : कोलकाता की महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी मामले में कार्रवाई तेज हो गयी है. मंगलवार को महिला आयोग की टीम जांच के लिए आर जी कर मेडिकल अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. इसके बाद महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने प्रेस वार्ता कर इस केस से जुड़ी सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि सब कुछ एक प्रक्रिया के तहत चलता है और इसमें थोड़ा समय लगता है.
पुलिस ने सभी सैंपल कर लिया है एकत्र
महिला आयोग की टीम मंगलवार को लेडी डॉक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के लिए कोलकाता के आर जी मेडिकल अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली. आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप इसके बाद इस केस जुड़ी सभी जानकारी दी. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे इस घटना में कई आरोपियों के शामिल होने की संभावना पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है. सब कुछ एक प्रक्रिया के तहत चलता है. इसमें थोड़ा समय लगता है. पुलिस ने सभी सैंपल एकत्र कर लिया है.
पुलिस ने सौंपी एटीआर रिपोर्ट
इसके अलावा जब महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप से मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के इस्तीफे के तुंरत बाद दोबारा दूसरे कॉलेज में नियुक्त किये जाने की संभावना को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सबूत मिलने तक इसमें थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने एटीआर एक्शन टेकन रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें अब तक क्या क्या कार्रवाई की गयी है उस पर विस्तृत जानकारी दी है.
अस्पताल के अधिकारियों से मांगी गयी रिपोर्ट
महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडुप ने आगे कहा कि हमने अस्पताल के अधिकारियों से इस घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. वे हमें जल्द ही रिपोर्ट सौंप देंगे. पुलिस ने सोमवार को ही अब तक की गयी कार्रवाई पर रिपोर्ट सौंप दी. हम आज फिर से इसका अध्ययन करेंगे. जांच में पता चला है कि यहां पर सुरक्षा को लेकर कई खामियां थीं. अस्पताल प्रबंधन ने वादा किया है कि वे इसकी जांच करेंगे. उन्होंने इसके लिए कुछ समय की मांग की है.