Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है. जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के समर्थन में सीनियर डॉक्टरों ने बड़ा कदम उठाया है. आर जी कर अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टरों ने इस्तीफ दे दिया है. बताया गया है कि इनमें विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं.
वरिष्ठ डॉक्टरों ने राज्य सरकार को लिखा पत्र
आरजी कर के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा देने के साथ ही राज्य सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में दावा किया कि सरकार को आंदोलनकारियों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. आरजी कर के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, आमरण अनशन आखिरी हथियार है. मजबूरी में जूनियर डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है. वे आज ढाई दिन से अनशन पर हैं. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक भूमिका नजर नहीं आ रही है. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द कार्रवाई करे. अब हमने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद हम व्यक्तिगत तौर पर इस्तीफे की राह पर चलेंगे.
चरमरा सकती है राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं
मिली जानकारी के अनुसार एसएसकेएम, एनआरएस समेत कई मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर भी इसी राह पर चलकर जूनियर डाॅक्टरों के आंदोलन के साथ खड़े हो सकते हैं और सरकार पर दबाव बढ़ा सकते हैं. आशंका है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं व्यावहारिक रूप से चरमरा जाएंगी.
Also Read : West Bengal : पुरानी बसों की अवधि दो वर्ष बढ़ाने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय से गुहार
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कार्य अगले महीने तक हो जाएंगी पूरी
कनिष्ठ चिकित्सकों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए मुख्य सचिव मनोज पंत ने सोमवार को कहा था कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में जारी 90 प्रतिशत परियोजनाएं अगले महीने तक पूरी हो जाएंगी.उन्होंने राज्य सचिवालय में कहा, ‘‘मैं हर किसी से काम पर लौटने और लोगों की सेवा करने का अनुरोध करता हूं. कुछ लोग पहले से ही ऐसा कर रहे हैं. हम सभी माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
Also Read : Chanakya Niti: इन स्त्रियों को मां के समान देखता है संसार, सभी से मिलता है सम्मान