Kolkata Doctor Murder : अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सीएम खुद नहीं चाहती हैं कि मामले की जांच हो

Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी खुद नहीं चाहती हैं कि इस मामले की ठीक से जांच हो क्योंकि कई रहस्य सामने आएंगे, वह नहीं चाहती कि ऐसा हो, इसलिए वह अनाप-शनाप बोलकर और लोगों को डराकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं.

By Shinki Singh | August 29, 2024 5:58 PM

Kolkata Doctor Murder : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम बंगाल के लोगों और मृतक डॉक्टर के परिवार की मांगों में अपना स्वर मिला रहे हैं. ममता बनर्जी खुद नहीं चाहती हैं कि इस मामले की ठीक से जांच हो क्योंकि कई रहस्य सामने आएंगे, वह नहीं चाहती कि ऐसा हो, इसलिए वह अनाप-शनाप बोलकर और लोगों को डराकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं… लेकिन यह एक जन आंदोलन बन गया है.

कोलकाता में राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन जारी

कांग्रेस ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ हुए कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में गुरुवार को रैली का आयोजन किया. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अधीर चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई रैली कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुई और उत्तर कोलकाता में श्यामबाजार क्रॉसिंग की ओर बढ़ी, जो आर जी कर अस्पताल के करीब है.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई कहा, मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था.इस बीच एक अन्य रैली में सैकड़ों महिलाओं ने कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां और बैनर लिए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और शहर में महिलाओं के लिए कड़े सुरक्षा उपाय करने की अपील की.

Also read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी

Next Article

Exit mobile version