Kolkata doctor Murder : आशीष पांडेय को तीन दिनों की सीबीआई हिरासत, उठ सकते हैं कई राजों से पर्दा
Kolkata doctor Murder : सीबीआई की ओर से आशंका जतायी गयी है कि अस्पताल में पांडेय की हाउस स्टॉफ के तौर पर हुई नियुक्ति भी अवैध तरीके से हुई, जिसकी जांच जरूरी है.
Kolkata doctor Murder : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता की जांच कर रहे सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के नेता व हॉस्पिटल के हाउस स्टॉफ आशीष पांडेय (37) को शुक्रवार को अलीपुर अदालत स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को तीन दिनों की सीबीआई हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया.
आशीष पांडेय संदीप घोष का बेहद करीबी
आशीष पांडेय मामले में पहले से ही गिरफ्तार मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का करीबी माना जाता है. अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआइ के अधिवक्ता की ओर से आरोप लगाया गया कि घोष के साथ मिलकर पांडेय ने अस्पताल के टेंडर को अवैध तरीके से अन्य लोगों को दिलवाया है. इतना ही नहीं, उसपर घूस लेकर व अवैध तरीके से अस्पताल के हाउस स्टॉफ व कर्मचारियों की नियुक्तियों में शामिल होने का भी आरोप है. उसपर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों, जूनियर चिकित्सकों को धमकी देने व रंगदारी वसूलने का भी आरोप है.
Also read : ममता बनर्जी ने फिर लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी- बंगाल में बाढ़ के लिए डीवीसी जिम्मेदार
पांडेय की हाउस स्टॉफ के तौर पर हुई नियुक्ति भी अवैध
सीबीआई की ओर से आशंका जतायी गयी है कि अस्पताल में पांडेय की हाउस स्टॉफ के तौर पर हुई नियुक्ति भी अवैध तरीके से हुई, जिसकी जांच जरूरी है. सीबीआई द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर पांडेय के अधिवक्ता ने सवाल किया कि क्या केंद्रीय जांच एजेंसी के पास उनके मुवक्किल पर लगाये गये आरोपों को लेकर ठोस तथ्य हैं. इसके बाद सीबीआई की ओर से न्यायाधीश को मामले की जांच से संबंधित जानकारी और पांडेय को लेकर मिली भूमिका के बारे बताया गया.
Also Read : सीबीआइ ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी आशीष पांडेय को किया गिरफ्तार
मामले की अगली सुनवाई आगामी सोमवार को होगी
सीबीआई की ओर से कहा गया कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है. हालांकि, पांडेय के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया. दलीलें सुने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को तीन दिनों की सीबीआई हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई आगामी सोमवार को होगी. सीबीआई पांडेय की गिरफ्तारी के साथ ही उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत सात चीजों को जब्त कर चुकी है. मोबाइल व लैपटॉप की जांच की जा रही है.
Also Read : Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने सीएम पर कसा तंज कहा, डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी तो चली जायेगी बिजली