कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में ‘मशाल मार्च’, भाजपा ने किया आंदोलन का ऐलान

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में ‘मशाल मार्च’ निकाला गया. महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई.

By Mithilesh Jha | August 25, 2024 10:38 PM

Kolkata Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने रविवार को अलग-अलग जिलों में मशाल जुलूस निकाला. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इस जघन्य कांड के विरोध में बंगाल में बड़े आंदोलन का ऐलान किया.

जन्माष्टमी के दिन बंगाल में प्रदर्शन नहीं करेगी भाजपा

केंद्रीय मंत्री सह पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि कल कृष्ण जन्माष्टमी है. इसलिए हम सोमवार (26 अगस्त) को कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे. 27 अगस्त को छात्रों का आंदोलन है. वे लोग पश्चिम बंगाल के सचिवालय ‘नबान्न’ का घेराव करेंगे. इसके बाद 28 अगस्त से हमारा आंदोलन शुरू होगा.

पुलिस ने अनुमति नहीं दी, तो जाएंगे कोर्ट : सुकांत मजुमदार

सुकांत मजुमदार ने कहा कि हमने अपने आंदोलन के बारे में कोलकाता पुलिस को जानकारी दे दी है. उनसे आंदोलन की अनुमति देने का आग्रह किया है. अगर कोलकाता पुलिस हमें आंदोलन करने की अनुमति नहीं देगी, तो हम इसके खिलाफ कोर्ट का रुख करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 28 अगस्त को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पश्चिम बंगाल महिला आयोग के कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा.

महिला आयोग के कार्यालय में तालाबंदी करेगी महिला मोर्चा

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल महिला आयोग ममता बनर्जी का आयोग बनकर रह गई है. इसलिए भाजपा की महिला मोर्चा ने उसके कार्यालय में तालाबंदी करने का फैसला किया है. सुकांत मजुमदार ने कहा कि इसके बाद 29 अगस्त को हमारे कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में डीएम कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में ‘मशाल मार्च’, भाजपा ने किया आंदोलन का ऐलान 3

स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ हो जांच, ममता बनर्जी का फोन जब्त हो

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी का फोन जब्त किया जाए और उसकी जांच की जाए. उधर, सभी जिलों में महिला संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में मशाल जुलूस निकाला.

पश्चिमी मेदिनीपुर और सिलीगुड़ी में निकाला मशाल जुलूस

पश्चिमी मेदिनीपुर में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ‘मशाल मार्च’ की अगुवाई की. सिलीगुड़ी जिले के फुलेश्वरी में महिला संगठनों ने आरजी कर की घटना के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी की. फुलेश्वरी में महिलाओं ने ‘फाइट फॉर जस्टिस’, ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए. इस रैली में छोटी-छोटी बच्चियां भी हाथों में तख्तियां लेकर चल रहीं थीं.

Also Read

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता की महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट

अस्पताल में वित्तीय घोटाले को छिपाने के लिए की गयी जूनियर डॉक्टर की हत्या : मीनाक्षी

Next Article

Exit mobile version