Kolkata Doctor Murder : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या मामले में अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. ममत बनर्जी ने पश्चिम बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर बंगाल पुलिस रविवार तक गुनहगार को गिरफ्तार नहीं करती है तो यह केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.
सीबीआई को सौंप दूंगी केस : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने मुझे जिस दिन से केस के बारे में बताया, उसी समय मैंने उनसे कहा कि यह दुखद घटना है और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द बनाए जाएंगे जिससे कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.
इतनी सुरक्षा के बावजूद कैसे हुई ये घटना, हैरान हूं : ममता
सीएम ममता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इतने चिकित्सक, नर्सेस और सुरक्षाकर्मी हैं लेकिन ताज्जुब की बात है कि यह घटना कैसे हो गई. मैं हैरान हूं और अबतक समझ नहीं पा रही हूं कि यह घटना कैसे घटी.
पुलिस को शक अंदर का कोई है
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने मुझे बताया है कि अस्पताल के अंदर का कोई हो सकता है. कॉलेज के प्रिंसिपल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पुलिस पूरी ताकत के साथ काम कर रही है. सभी टीमों को इस केस में लगाया गया है. सच सामने लाने के लिए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. लेकिन अगर पुलिस रविवार तक केस नहीं सुलझा पाई तो केस को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.
प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा और सुपरिंटेंडेंट हटाए गए
बता दें छात्रों की मांग थी कि प्रिंसिपल और सुपरिंटेंडेंट को हटाया जाए. इसी क्रम में रविवार को सुपरिटेंडेंट को हटा दिया गया है और सोमवार को प्रिंसिपल ने भी इस्तीफा दे दिया. वहीं इस मामले से डॉक्टरों में आक्रोश है. देशभर के डॉक्टरों ने आज से देशव्यापी हड़ताल की है.
Also Read : Kolkata Doctor News: मेरी बेटी थी…. जूनियर डॉक्टर की मौत के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने उठाया बड़ा कदम