Loading election data...

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता में एक्शन में दिखी सीबीआई और ईडी, कई जगहों पर की छापेमारी

Kolkata Doctor Murder Case : ईडी की एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क स्थित घोष के पैतृक घर पर भी छापेमारी की.उन्होंने बताया, हमारे अधिकारी लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं.

By Shinki Singh | September 12, 2024 12:13 PM

Kolkata Doctor Murder Case : ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की. एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के टाला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित कार्यालय में छापे मारी की है.

चिनार पार्क में संदीप घोष के बंद पैतृक घर में ईडी की छापे मारी

ईडी की एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क स्थित घोष के पैतृक घर पर भी छापेमारी की.उन्होंने बताया, हमारे अधिकारी लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. घोष ने टेंडर देने में उनकी मदद की थी.उन्होंने कहा, ईडी की एक अन्य टीम आरजी कर अस्पताल को उपकरण की आपूर्ति करने वाले संस्थान के कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है. सरकारी अस्पताल और संस्थान के बीच कुछ संदिग्ध लेन-देन है.

Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों ने कहा, हमने ममता बनर्जी को किया ईमेल लेकिन नहीं मिला कोई जवाब

ईडी के साथ ही सीबीआई की कार्रवाई जारी

ईडी के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी सरकारी अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.सीबीआई ने इस मामले में घोष और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था.

Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों के साथ आज शाम बैठक कर सकती हैं ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version