Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के चार जूनियर चिकित्सकों से पूछताछ की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने चारों को इस दिन यहां सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय में हाजिर होने को कहा था. वे इस दिन अपराह्न करीब 12 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जहां वारदात वाले रोज उनकी गतिविधियों से संबंधित कई सवालों के जवाब जानने की कोशिश की गयी.
सेमिनार हॉल में क्या-क्या हुईं थी गतिविधियां
हालांकि, जांच के बाबत सीबीआई की ओर से पूछताछ को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वारदात वाले रोज अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में क्या-क्या गतिविधियां हुईं. घटना के पहले पीड़िता किन लोगों से मिली थी.
एक चिकित्सक से केंद्रीय जांच एजेंसी पहले भी कर चुकी है पूछताछ
घटना के बाद अस्पताल में क्या हुआ. बताया जा रहा है कि जिन जूनियर चिकित्सकों से पूछताछ हुई है, वे घटना वाले रोज अस्पताल में मौजूद थे. इनमें से एक चिकित्सक से केंद्रीय जांच एजेंसी पहले भी पूछताछ कर चुकी है. चारों से शाम तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहा था. सीबीआइ की हत्याकांड से जुड़े तमाम तथ्यों को जानने की कोशिश जारी है. अभी तक मामले की जांच के तहत मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय समेत करीब 12 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है.
Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों के साथ आज शाम बैठक कर सकती हैं ममता बनर्जी