Kolkata Doctor Murder Case : मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन किया रद्द
Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. आरजी कर अस्पताल हत्या और दुष्कर्म मामले में भ्रष्टाचार और सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में संदीप अब सीबीआई की हिरासत में हैं.
Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद (डब्ल्यूबीएमसी) ने सरकारी आर.जी.कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष का पंजीकरण गुरुवार को रद्द कर दिया. घोष आर.जी.कर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामलें में इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं.डब्ल्यूबीएमसी द्वारा तैयार की जाने वाली पंजीकृत चिकित्सकों की सूची से घोष का नाम 19 सितंबर को हटा दिया गया.अधिकारी ने बताया कि घोष का लाइसेंस बंगाल चिकित्सा अधिनियम 1914 के विभिन्न प्रावधानों के तहत रद्द किया गया.
संदीप घाेष को 6 सितंबर को भेजा गया था कारण बताओ नोटिस
नोटिफिकेशन में स्टेट मेडिकल काउंसिल ने कहा कि संदीप को 6 सितंबर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. उस नोटिस का संदीप ने उचित जवाब नहीं दिया. इसके चलते उनका नाम पंजीकृत डॉक्टरों के रजिस्टर से हटा दिया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को आईएमए की प्रदेश शाखा की ओर से मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र भेजा गया था. तृणमूल नेता सुदीप्त रॉय वर्तमान में राज्य चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हैं. पत्र में सुदीप्त से अनुरोध किया गया कि वह ‘व्यक्तिगत संबंध’ को देखे बिना संदीप का पंजीकरण रद्द कर दें.
Also read : Kolkata Doctor Murder Case : मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन किया रद्द