कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को किसने भेजा समन? आरजी कर के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या से जुड़े एक मामले में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी को समन किया गया है.

By Mithilesh Jha | August 18, 2024 10:08 AM

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच, कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता लॉकेट चटर्जी समेत 3 लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.

कोलकाता पुलिस ने 2 डॉक्टरों को भी भेजा समन

कोलकाता पुलिस ने कहा है कि इन 2 डॉक्टरों और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी पर अफवाह फैलाने का आरोप है. सभी को आज शाम 3 बजे तक आने को कहा है. पुलिस ने जिन 2 चिकित्सकों को समन जारी किया है, उनके नाम डॉ कुणाल सरकार और डॉ सुबर्नो गोस्वामी हैं.

Also Read : बंद हो जाएगा कोलकाता का आरजी कर अस्पताल! जानें क्यों हाईकोर्ट ने कहा- वहां ताला लगा देना चाहिए

Also Read : Doctors Strike: कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर में हड़ताल

लॉकेट चटर्जी ने ‘एक्स’ पर किया था एक पोस्ट

कोलकाता पुलिस का कहना है कि डॉ सुबर्नो, डॉ कुणाल और भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले में गलत जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किया. लॉकेट चटर्जी ने एक दिन पहले यानी शनिवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था.

वीडियो क्लिप ट्वीट कर लॉकेट चटर्जी ने की थी ये टिप्पणी

एक वीडियो क्लिप के साथ बांग्ला में किए गए इस सोशल मीडिया पोस्ट में लॉकेट चटर्जी ने कहा था कि बलात्कारियों को पहचान ली जिए. आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के पीछे क्या इसी व्यक्ति का हाथ था? और उसने किन लोगों के कहने पर हमले किए? हमला करने का उद्देश्य क्या था? बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं. इस व्यक्ति की गिरफ्तारी होते ही पूरा मामला सामने आ जाएगा.

आरजी कर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

इस बीच, राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर दोषियों को सजा दिलाने और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. जिस हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से बर्बरता हुई, उसके बाहर अभी भी जूनियर डॉक्टर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read

Bengal Woman Security : अस्पतालों में महिलाकर्मियों की सुरक्षा के लिए बंगाल सरकार ला रही ‘रात्तिरेर साथी’ योजना

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता हत्याकांड के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का एलान, सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता में डॉक्टरों के प्रदर्शन से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित,CBI की कार्रवाई हुई तेज

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल ने मांगी सुरक्षा, हाईकोर्ट ने कहा- शांति से घर पर रहें, नहीं तो सेंट्रल फोर्सेज तैनात करने का आदेश दे देंगे

Next Article

Exit mobile version