Kolkata Doctor Murder Case : मीडिया तक ना पहुंचे संजय राॅय की आवाज, पुलिस ने किया यह काम
Kolkata Doctor Murder Case : संजय रॉय को 11 नवंबर को पहले दिन की सुनवाई के लिये जब सियालदह की अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया था, तब जेल वाहन से बाहर निकलते समय उसने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के खिलाफ टिप्पणी की थी.
Kolkata Doctor Murder Case : पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले के आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. अदालत में पेशी के लिए लाते समय कोलकाता पुलिस जेल वाहन का हॉर्न बजा रही थी और उसे जोर-जोर से पीटती रही, ताकि मीडियाकर्मी आरोपी संजय राॅय की आवाज न सुन सकें.
संजय राॅय ने पहले भी पुलिस आयुक्त के खिलाफ की थी टिप्पणी
संजय रॉय को 11 नवंबर को पहले दिन की सुनवाई के लिये जब सियालदह की अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया था, तब जेल वाहन से बाहर निकलते समय उसने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के खिलाफ टिप्पणी की थी. संजय राॅय ने खुद के बेकसूर होने का दावा किया था. चश्मदीदों ने बताया कि रॉय को सोमवार को पेशी के लिए अदालत परिसर में लाते समय पुलिस लगातार जेल वाहन का हॉर्न बजाती रही और वाहन को जोर-जोर से पीटती रही, ताकि आरोपी की आवाज मीडियाकर्मियों तक नहीं पहुंच सके.
Also Read : Calcutta High Court : बेलडांगा में हुए हंगामे को लेकर हाईकोर्ट में मामला दर्ज, कल सुनवाई
नौ गवाह अदालत में दे चुके हैं अपनी गवाही
सोमवार को पांचवें दिन की सुनवाई के दौरान रॉय को छोटे वाहन से अदालत परिसर लाया गया, ताकि पिछली तारीख जैसी स्थिति न उत्पन्न हो.अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बन दास की अदालत में आरजी कर मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर हो रही है. अभी तक नौ गवाह अदालत में अपनी गवाही दे चुके हैं.आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था, जिसकी कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है.
Also Read : West Bengal : अगले साल सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, यहां जानें वजह