12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder Case : तृणमूल विधायक से सीबीआई की पूछताछ, शव का अंतिम संस्कार करने में इतनी जल्दबाजी क्यों

Kolkata Doctor Murder Case : परिवार का दावा है कि घटना की रात पहले पोस्टमार्टम के बाद, जब शव को आरजी कर से वापस लाया गया, तो उन्होंने उचित दूसरी जांच के लिए दूसरे पोस्टमार्टम की मांग रखी थी.

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक निर्मल घोष सोमवार को सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश हुए. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, हमने उन्हें आर जी कर अस्पताल की घटना पर पूछताछ के लिए बुलाया था. माना जा रहा है कि घोष ने मृतक चिकित्सक के अंतिम संस्कार की जल्दबाजी में व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

विधायक से कई सवालों के जवाब जानना चाहती हैं सीबीआई

सोमवार को सीजीओ पहुंचकर निर्मल ने कहा, यह मेरे इलाके की घटना है. मेरे पास जमा करने के लिए कुछ चीजें हैं. इसीलिए मैं आया हूं. सीबीआई पूछताछ के दौरान विधायक से कई सवालों के जवाब जानना चाहती हैं.उसी आधार पर वह आज पेश हुए. इस मामले में सीबीआई की ओर से शुरु से ही दावा किया गया है कि पूरी घटना के पीछे एक बड़ी साजिश ने काम किया है. टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे कुछ जानकारी भी सामने आई है.

Also read : Bengal Flood: डीवीसी से नाराज ममता बनर्जी की सरकार के 2 अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

शव का अंतिम संस्कार करने में इतनी जल्दबाजी क्यों

परिवार ने दावा किया कि घटना की रात पहले पोस्टमॉर्टम के बाद, जब शव को आरजी कर से वापस लाया गया, तो उन्होंने उचित जांच के लिए दूसरे पोस्टमॉर्टम की मांग की थी. कथित तौर पर विधायक की देखरेख में शव को तुरंत पानीहाटी श्मशान घाट ले जाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया.ऐसे में सीबीआई कई तथ्यों को लेकर पूछताछ कर सकती है.

Also read : मंजूरी के बाद भी केंद्र से नहीं मिली राशि : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें