Kolkata Doctor Murder Case: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात, कहा-सीएम को लिखूंगा पत्र

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. राज्यपाल ने पीड़िता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की.

By Kunal Kishore | August 21, 2024 8:52 PM
an image

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को पीड़िता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की.

राज्यपाल ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़िता के परिजनों के उत्तर 24 परगना स्थित आवास जाकर मुलाकात की. राज्यपाल दिल्ली के दौरे पर थे और वहां से लौटते ही उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. परीजनों से मिलने के बाद राज्यपाल ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने मुझे कुछ बातें बताई है जिसका मैं फिलहाल खुलासा नहीं करूंगा.

Also Read: Kolkata Doctor Murder: TMC सांसद सुखेंदु शेखर ने CBI के सामने रखी ऐसी मांग, पार्टी का पारा हुआ हाई

सीएम ममता बनर्जी को लिखेंगे पत्र

राज्यपाल ने कहा कि जो बातें मुझे पता है उन बातों के आधार पर मैं सीएम मुख्यमंत्री को बंद लिफाफे में पत्र लिखूंगा. उन्होंने कहा कि वह परिजनों से मिलने सीधे दिल्ली से आए हैं.

दिल्ली में फोन पर की थी परिजनों से बात

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इससे पहले फोन के माध्यम से पीड़िता के परिजनों से बात की थी. इस दौरान उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया था कि उन्हें न्याय मिलेगा. राज्यपाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की. बता दें इस मामले में राज्यपाल और टीएमसी आमने-सामने हैं. घटना के बाद भी राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज गए थे.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय के करीबी को बुलाया गया CBI दफ्तर, दौड़ता हुआ पहुंचा युवक

Exit mobile version