Kolkata Doctor Murder : सीबीआई का दावा, टाला थाने में गढ़ी गईं बनावटी कहानी,बदले गए रिकाॅर्ड

Kolkata Doctor Murder : सीबीआई ने कहा कि उन दोनों से आगे भी पूछताछ किए जाने की जरूरत है. जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Shinki Singh | September 25, 2024 10:42 PM
an image

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को सियालदह कोर्ट ने 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं सीबीआई ने डॉक्टर मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी का आरोप है कि इस मामले से संबंधित कई झूठे रिकॉर्ड पुलिस स्टेशन में बनाए और बदले गए थे.

सियालदह कोर्ट ने दोनों को 30 सितंबर तक भेजा न्यायिक हिरासत में

यह खुलासा टाला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ के दौरान हुआ है. इसी आधार पर सीबीआई ने कहा कि उन दोनों से आगे भी पूछताछ किए जाने की जरूरत है. जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Also read : Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में

सीबीआई को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

सीबीआई को अस्पताल के एक विशेष कमरे की बंद अलमारी से कई दस्तावेज मिले है. चाबी न मिलने पर सीबीआई अधिकारियों ने अलमारी का ताला तोड़कर इन दस्तावेजों को निकाला. ये दस्तावेज कथित तौर पर विभिन्न वित्तीय लेन-देन और टेंडर रिकॉर्ड से जुड़े हैं, जिनका संबंध पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल से है.

Also read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

Exit mobile version