Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच के तहत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ अपूर्व विश्वास को पूछताछ के लिए तलब किया था. विश्वास शुक्रवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे शाम तक पूछताछ जारी रही.
विश्वास पहले भी तीन बार हाजिर हो चुके हैं सीबीआई कार्यालय
इसके पहले भी सीबीआइ के अधिकारी उनसे पूछताछ कर चुके हैं. चिकित्सक विश्वास ने पहले मीडिया के समक्ष आरोप लगाया था कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम जल्द करने के लिए उनपर दबाव डाला गया था और ऐसा नहीं करने पर उन्हें धमकी भी मिली थी. हालांकि, यह जांच का विषय है. शुक्रवार के पहले विश्वास तीन बार सीबीआइ कार्यालय में हाजिर हो चुके हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि एक शख्स ने खुद को पीड़िता का चाचा बताते हुए उन्हें धमकी दी थी.
Also Read : West Bengal : आखिर क्यों अनुब्रत मंडल की वापसी के बाद काजल शेख की बढ़ाई जा रही है सुरक्षा
सीबीआई पोस्टमार्टम से संबंधित तथ्यों का भी पता लगाने में जुटी
बताया जा रहा है कि सीबीआई मृतका के शव के पोस्टमार्टम से संबंधित तथ्यों का भी पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि, विश्वास से पूछताछ को लेकर सीबीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें मुख्य आरोपी पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय राय है. जबकि गिरफ्तार अन्य दो लोगों में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल हैं. घोष व मंडल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.
Also Read : WB BY-Election : सिताई विधानसभा उपचुनाव में रोमांचक हाे सकता है मुकाबला, यहां जानें पूरी कहानी