Kolkata Doctor Murder: ममता बनर्जी के आवास पर चली लंबी बैठक, जूनियर डॉक्टरों ने रखी पांच सूत्री मांग

Kolkata Doctor Murder: कालीघाट में सीएम ममता बनर्जी के आवास पर सोमवार को लंबी बैठक चली. जूनियर डॉक्टरों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

By Shinki Singh | September 16, 2024 5:21 PM

Kolkata Doctor Murder : महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में कालीघाट में सीएम ममता बनर्जी के आवास पर सोमवार को लंबी बैठक चली. जूनियर डॉक्टरों के साथ रात करीब पौने दस बजे तक बातचीत हुई. जूनियर डाक्टरों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. बैठक में करीब 30 डॉक्टर शामिल हैं. इससे पहले आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा था कि वे गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर आयोजित बैठक में शामिल होंगे. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से कहा था कि यदि दोनों पक्षों को बैठक में बातचीत रिकॉर्ड करने की अनुमति दी जाती है, तो शामिल होने को इच्छुक हैं. मुख्य सचिव मनोज पंत ने आंदोलकारी चिकित्सकों से कहा कि दोनों पक्ष बैठक के विवरण पर हस्ताक्षर करेंगे, वार्ता के अंत में प्रत्येक पक्ष को इसकी प्रतियां दी जाएंगी. आंदोलनकारी चिकित्सकों ने मुख्य सचिव से कहा कि आरजी कर अस्पताल मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी ने बैठक की पारदर्शिता की जरूरत बढ़ा दी है.

करीब 30 चिकित्सक पहुंचे मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास पर

करीब 30 चिकित्सक शाम करीब 6.20 बजे मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास पर पहुंचे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह बैठक शाम पांच बजे होनी थी. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ के बाहर अपने धरना स्थल से बैठक के लिए रवाना होने से पहले प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने कहा कि बैठक का विवरण रिकॉर्ड करने के लिए उनके साथ दो पेशेवर स्टेनोग्राफर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी पांच मांगों से कम पर नहीं मानेंगे, जो वे पहले ही सरकार के समक्ष रख चुके हैं.

Also read : Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे जूनियर डाॅक्टर, रखी ये मांग

डाॅक्टरों की हैं 5 मांगें

चिकित्सकों ने नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद सबूतों को ‘नष्ट’ करने के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने और उन्हें सजा देने की मांग की है.उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने; कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के इस्तीफे, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहतर सुरक्षा और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ‘धमकी की संस्कृति’ को समाप्त करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version