Kolkata Doctor Murder : जूनियर डॉक्टरों का आरोप, प्रशासन अपने वादे को नहीं कर रही है पूरा, मुख्य सचिव को भेजा ईमेल 

Kolkata Doctor Murder : मुख्य सचिव के साथ बैठक में किये गये वादे पूरे नहीं किये जा रहे हैं. ऐसे आरोपों के साथ जूनियर डॉक्टरों ने मनोज पंथ को ईमेल किया. उन्होंने कुल सात मांगें बताईं.

By Shinki Singh | September 26, 2024 12:31 PM

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में जहां काेलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. वहीं जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्य सचिव मनोज पंथ को ईमेल भेजा है. ईमेल  में उन्होंने कुल सात मांगें बताईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जूनियर डॉक्टरों ने प्रशासन को बाकी मांगों की याद दिलाने के लिए मुख्य सचिव को मेल करने का फैसला किया. वे नबान्न के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

18 सितंबर को हुई बैठक में मौखिक रूप से बनी थी सहमति

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर फोरम (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के प्रतिनिधियों ने दो पृष्ठों के पत्र में जिक्र किया, हम इस बात का उल्लेख करना चाहेंगे कि दोनों पक्षों के बीच जिन जरूरी मांगों पर सहमति बनी थी या फिर जो मांगे रखी गयीं थीं उनपर न तो कोई आदेश पारित किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गयी. कनिष्ठ चिकित्सकों ने इस बात पर जोर दिया कि 18 सितंबर को हुई बैठक के दौरान उनकी प्रमुख मांगों पर मौखिक रूप से सहमति बन गई थी.

Also read :Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में

क्या थी डाॅक्टराें की मांग

बैठक में पंत की अध्यक्षता में एक विशेष कार्य बल भी शामिल हुआ था.उन्होंने राज्य भर के सभी चिकित्सा कॉलेजों एवं अस्पतालों में कथित ‘भय के माहौल’ को खत्म करने के लिए एक केंद्रीय जांच समिति के गठन की मांग दोहराई. पत्र में अलग-अलग कॉलेजों द्वारा ‘कॉलेज-स्तर पर जांच समितियां’ स्थापित करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया, जिसमें स्नातक विद्यार्थियों और रेजिडेंट डॉक्टरों को शामिल किया जाना चाहिए ताकि इस माहौल को बढ़ावा देने में शामिल लोगों की जांच की जा सके.

Also read : Bengal Flood : बर्दवान में बाढ़ की स्थिति से ममता बनर्जी चिंतित, बेघरों को घर और किसानों को देंगी मुआवजा

Next Article

Exit mobile version